तीसरी आंख

जिसे वह सब दिखाई देता है, जो सामान्य आंखों से नहीं दिखाई देता है

मंगलवार, अगस्त 28, 2012

सिर चढ़ कर बोल रहा है मोदी का जादू


मौजूदा हिंदूवादी युवा पीढ़ी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की कितनी दीवानी है, इसका नजारा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर देखा जा सकता है। विशेष रूप से फेसबुक पर तो हालत ये है कि रोजाना सैकड़ों टिप्पणियां व फोटो मोदी को सपोर्ट करने के लिए डाले जा रहे हैं। ऐसी दीवानगी इससे पहले कभी किसी और भाजपा नेता के प्रति नहीं देखी गई। हालांकि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी किसी जमाने में कट्टरपंथियों की पसंद रहे हैं, मगर मोदी जितने नहीं। कदाचित इसकी वजह ये भी हो सकती है कि आडवाणी जिस समय उरूज पर थे, तब सोशल नेटवर्किंक साइट्स इतनी प्रचलन में नहीं थी।
बहरहाल, हाल ही फेसबुक पर अजमेर निवासी अंशुल चौधरी की एक पोस्ट यहां प्रस्तुत है, जो कि खुद ही बयां कर देगी कि मोदी एक वर्ग विशेष के महानायक बन चुके हैं। प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा, मगर वे उस वर्ग के दिलों के राजा तो अभी से हैं। पेश है वह नोट:-
मेरे पास मोदी को वोट देने के लाख कारण हैं, लेकिन वोट न देने का सिर्फ
एक कारण होगा- मोदी का प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप मे सामने न
आना।
भाइयों, अभी से लोग मजमा लगा कर बरामदे में पड़ा तख्त तोडऩे पर उतारू हो गए हैं और मुझे मोदी को वोट क्यों दोगे का तर्क पूछते हैं, कुछ दिनों में आपको भी इसी तरह के सवालों से दो-चार होना पड़ेगा... इसके लिए अभी से तैयारी कर लें और हो सके तो दूसरों को भी बता दें-
1- यदि भारतीय हूं तो भी मैं मोदी को ही वोट दूंगा क्योंकि मोदी सबसे बड़े राष्ट्रवादी हैं और उनके नाम में एक भी गद्दारी का केस नहीं है।
2- यदि मैं हिंदू हूं तो मैं मोदी को ही वोट दूंगा क्योंकि उन्होंने हिंदू सहित हर धर्म की रक्षा का संकल्प लिया है और करके दिखा रहे हैं।
3-यदि मैं पिछड़ी जाति से हूं तो भी मैं मोदी को ही वोट दूंगा क्योंकि मोदी पिछड़ी जाति से हैं, तो ख्याल तो रखेंगे।
4-यदि मैं गरीब हूं तो भी मोदी को वोट दूंगा क्योंकि मोदी राज में सबको रोजगार मिलता है। सरकार गरीबों के लिए घर दे रही है।
5- यदि मैं व्यापारी हूं तो भी मोदी को वोट दूंगा क्योंकि मोदी राज में बिना गुंडागर्दी के अपना व्यापार खूब फलेगा। गुजरात जैसा पूरा भारत बनने से तो व्यापर में बहुत मजा आयेगा। मोदी तो टैक्स कम करने की भी बात कर रहे हैं।
6- यदि ब्राह्मण, ठाकुर या कोई और सवर्ण जाति से हूं तो भी मैं मोदी को वोट करूंगा क्योंकि मोदी जातिवादी नहीं हैं।
7-यदि मै गांव का हूं तो मैं मोदी को वोट जरूर दूंगा क्योंकि मोदी के राज में 24 घंटे बिजली मिलती है और हर गांव में उपलब्ध है, हर गांव में पक्की सड़क है। हर गांव में पानी का नल है। यहां तक कि हर गांव में इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है। खेती के लिए नर्मदा के पानी का जाल बिछा है। मोदी के यहां किसान आत्महत्या नहीं करते हैं।
8- यदि मैं बेरोजगार हूं तो मोदी को अवश्य वोट दूंगा क्योंकि मोदी के राज में सिर्फ 1 प्रतिशत बेरोजगारी है, जिसे अगले 3 साल में जीरो कर दिया जायेगा। मोदी जी तो भारत से 150 लाख अकेले सिर्फ टीचर ही पैदा करना चाहते हैं। बाकि की योजना तो बाद की बात है। वे कहते हैं की इतने रोजगार पैदा करो की अमेरिका वाले भारत में वीजा के लिए लाइन में खड़े हों।
9- यदि मैं मुस्लिम हूं तो भी मोदी को ही वोट करूंगा क्योंकि पिछले 10 साल में गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ और न ही कभी कफ्र्यू लगा और पूरे भारत में सबसे ज्यादा विकास दर गुजरात की है।
10-यदि मैं ड्राइवर हूं तो भी मोदी को ही वोट दूंगा क्योंकि गुजरात में मोदी जी ने जो सड़क बनवाई है, वह कोई नहीं कर पाया और वहां कोई भी असुरक्षा वाली बात नहीं है।
11- यदि मैं विधवा हूं तो भी मोदी को वोट इसलिए दूंगी की मोदी के राज में औरतें सबसे सुरक्षित हैं।
12- यदि मैं अनाथ रहा हूं तो भी मोदी को ही वोट दूंगा क्योंकि अविवाहित, कर्मनिष्ठ, ईमानदार, समर्पित और कुशल प्रशाशक मोदी हमारे अभिभावक सिद्ध होंगे।
13- यदि मैं साधू-संत हूं तो भी मोदी को ही वोट दूंगा क्योंकि मोदी संतों को प्रिय हैं क्योंकि वे गौ-सेवक हैं। गाय काटने-मारने पर 7 साल की सजा देते हैं और दुग्ध-उत्पाद के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं।
अब सिर्फ एक ही विकल्प- मोदी...
मोदी लाओ देश बचाओ।
-तेजवानी गिरधर