तीसरी आंख
शुक्रवार, सितंबर 06, 2024
इंशा अल्लाह एक रहस्यमय सूत्र
पूर्व में भी इस बिंदु पर हम चर्चा कर चुके हैं। एक बार फिर तनिक संषोधन के साथ फिर प्रस्तुत है। आम तौर पर जब भी हम कोई काम करने का इरादा करते हैं तो उसका जिक्र करते वक्त साथ ही कहते हैं कि अगर भगवान ने चाहा तो। मुस्लिम बंधु इंषा अल्लाह कह कर ही काम करने षुरूआत करते हैं। इसके मायने ये हैं कि हम ने तो इरादा किया है, मगर वह तभी संभव होगा, जब भगवान की, प्रकृति की या अल्लाह की सहमति होगी। यह इस जुमले की स्वीकारोक्ति से जुडा हुआ तथ्य है कि वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या कोई भी काम करने का निर्णय करने पर इंषा अल्लाह कहना जरूरी है। इस बारे में पाकिस्तान के जाने माने मुफ्ती तारीक मसूद बताते हैं कि यह बहुत जरूरी है, वरना काम बिगड जाता है या बिगड सकता है। उन्होंने एक वाकया बयान किया है कि एक बार किसी कौम के कुछ लोगों ने एक बाग की परवरिष की। जब फल पक गए तो इतराने लगे और उन्होंने कहा कि अब कल हम इसकी फसल काटेंगे और फायदा उठाएंगे। उन्होंने ऐसा कहते वक्त इंषा अल्लाह नहीं कहा। नतीजा ये हुआ के दूसरे ही दिन बाग पर आसमानी आफत व मुसीबत आई और बाग तबाह हो गया, चौपट हो गया। सनातन धर्म को मानने वाले भी आवष्यक रूप से भगवान को ही श्रेय देते हुए काम आरंभ करते हैं। इतना ही नहीं, हर षुभ काम की षुरूआत में विघ्न विनायक गणेष जी की स्तुति भी करते हैं, ताकि उसमें कोई बाधा न आए। इसके प्रति इतनी गहरी आस्था है कि काम के आरंभ को ही श्रीगणेष कहा जाने लगा है। विवाह के कार्ड में सबसे उपर श्री गणेष का चित्र अथवा स्वस्तिक का चिन्ह लगाते है और न्यौते का आरंभ करते हुए सबसे पहले कार्ड गणेष जी को समर्पित करते हैं। इंषा अल्लाह कहने को दार्षनिक दृश्टिकोण से देखें तो ऐसा प्रतीत होता है कि प्रकृति में यह व्यवस्था है कि जहां भी अहम भाव जागता है, प्रकृति उसे तिरोहित करने में लग जाती है। यही जान कर हम अपने आगे भगवान या अल्लाह को कर देते हैं, उसकी मर्जी होगी तो ही काम पूरा होगा, वरना जय राम जी की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें